NHAI UPDATE भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) पर वाहन चालकों को सफर करने के दौरान टोल पार करने में अभी तक बिना फास्टैग या फास्टैग में तकनीकी खराबी,

फास्टैग रिचार्ज न होने से दोगुना टोल का भुगतान कर निकलना होता था। अब डिजिटल भुगतान करने पर वाहन चालकों को डबल पैसा नहीं देना होगा।
उनको टोल काउंटर पर यूपीआइ से भुगतान करने पर 1.25% ही भुगतान करना होगा। एनएचएआइ अधिकारियों ने बताया डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने व यात्रियों की राहत के लिए यह कदम उठाया है। टोल कर्मियों ने बताया पानीपत में रोज 4500 से अधिक वाहन चालकों को दोगुना शुल्क देने को लेकर विवाद होता था।