Hisar News

Hisar News शहर के पारिजात चौक से बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे लगी तिब्बत मार्केट में सोमवार को खरीदारी करने आई बरवाला की रहने वाली महिला गुड्डी और उनके बेटे को एक महिला ने पकड़ लिया। उसने खुद को सीआईए का अधिकारी बताया और कहा कि तुम दोनों ने यहां से कपड़े चोरी किए हैं। महिला गुड्डी देवी और उसके बेटे को बस स्टैंड के पास ले गई। इसी दौरान एक युवक और एक युवती आई। खुद को अधिकारी बताने वाली महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले मां- बेटे के साथ मारपीट की। बाद में दो हजार की नकदी और दो मोबाइल छीन लिए।

Hisar News

वारदात को अंजाम देने के बाद छीने गए फोन से 10 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए। फिर बाइक पर सवार होकर फरार हो गई। खुद को अधिकारी बताने वाली महिला का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस संबंध में शहर थाना पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पीड़ितों ने पुलिस में दी शिकायत | Hisar News

वहीं मंगलवार को पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए आई। पुलिस को दी गई शिकायत में बरवाला की रहने वाली गुड्डी देवी ने बताया कि सोमवार को बेटे के साथ शाम चार बजे तिब्बत मार्केट में खरीदारी करने के लिए आई थी।

कपड़े खरीदते समय एक अन्य महिला ने मुझे और मेरे बेटे को पकड़ लिया। महिला ने रोब दिखाते हुए खुद को सीआइए की एक अधिकारी बताया। उसके साथ एक युवक और एक युवती थी। फिर महिला हमें बस स्टैंड के पास ले गई और मारपीट कर रुपये देने का दबाव बनाने लगी।

दो हजार रुपये और दो मोबाइल छीन लिया। खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाली महिला युवक और युवती के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई। महिला ने मोबाइल छीनते समय यूपीआइ का पासवर्ड पूछ लिया था।