हरियाणा के हिसार में शुक्रवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक टैंकर बाइक पर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद हैं।

हरियाणा के हिसार में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक टैंकर ट्रक बाइक के ऊपर पलट गया। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। मौजूदा समय में क्रेन द्वारा क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया जा रहा है।  

ट्रक नंबर GJ12BY0564 एक टैंकर था, जिसमें कोई लिक्विड पदार्थ था। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही क्रेन की सहायता से ट्रक को उठाया गया। मौके पर कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद है। यह हादसा कैसे हुआ। हालांकि, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।