HARYANA VRITANT

धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर द्वारकाधीश सोसायटी निवासी एक कारोबारी से करीब 1.55 करोड़ रुपये की ठगी की गई। कारोबारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर

पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के कासन गांव के मूल निवासी पवन कुमार ने बताया कि वह शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते थे। सोशल साइट से नंबर मिलने के बाद वह व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। चैटिंग के जरिए उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान समझाया गया। शुरू में उनसे 10 हजार रुपये निवेश करने को कहा गया। उन्होंने यह रकम चैटिंग करने वाले व्यक्ति के बताए गए बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी। इसके बाद वह उनके जाल में फंसते चले गए। 2 मई को उन्होंने उनके बताए अकाउंट नंबर में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद उन्होंने 6 मई को 15 लाख, 8 मई को 15 लाख, 9 मई को 4 लाख, 10 मई को 10 लाख और 14 मई को 10 लाख रुपये जमा करा दिए। पांच जून तक उन्होंने कुल मिलाकर 1 करोड़ 54 लाख 60 हजार रुपये चैटिंग करने वाले व्यक्ति के बताए अकाउंट में जमा करा दिए। पवन ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्हें करीब 15 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया गया। साइबर ठगी का पता तब चला, जब उन्होंने मुनाफे की रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा। चैट करने वाले व्यक्ति उनसे कहा कि मुनाफे की रकम पाने के लिए उन्हें खाते में 1.35 करोड़ रुपये और जमा करवाने होंगे। इसके बाद जब उन्होंने पैसे जमा करवाने से मना कर दिया, तो चैटिंग बंद कर दी गई। उसके बाद धोखाधड़ी का की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।