पिता ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए न्याय चाहते हैं, जो भी दोषी हो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, ताऊ राजेश ने कहा कि जब मोहित उन्हें मिला तो आंख, पेट और सीने पर गहरे जख्म के निशान थे।
राजस्थान के अलवर से अपनी प्रेमिका के घर पहुंचे मोहित को लोहे के पाइप से बुरी तरह पीटा गया था। जब पिता और ताऊ उसे लेने पहुंचे तो वह दर्द से कराह रहा था। अस्पताल ले जाते समय मोहित ने पानी मांगा, फिर पानी पीने के कुछ देर बाद ही चीखकर उसने दम तोड़ दिया।
गांव गिगलाना, जिला अलवर (राजस्थान) निवासी मोहित (24) पुत्र मुकेश सोमवार की रात रेवाड़ी जिले के एक गांव में अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने आया था। यहां उसे किशोरी के परिजनों ने पकड़ लिया था। किशोरी के चाचा व अन्य ने लोहे के पाइप से मोहित को इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया था। अधमरा कर घरवालों ने पिता मुकेश को फोन करके मोहित को ले जाने के लिए कहा था।
पिता मुकेश का कहना है कि इलाज के लिए ले जाते वक्त जब बेटे ने दम तोड़ा तो वह स्तब्ध रह गए। उन्हें अब तक यह समझ नहीं आ रहा है कि एक ही रात में आखिर ऐसा क्या हो गया कि लोगों ने उसकी जान ले ली। पिता ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए न्याय चाहते हैं, जो भी दोषी हो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, ताऊ राजेश ने कहा कि जब मोहित उन्हें मिला तो आंख, पेट और सीने पर गहरे जख्म के निशान थे। वह दर्द से तड़प रहा था। लेकिन, हम चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते थे। अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया।