HARYANA VRITANT

Panchkula News हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। चौटाला ने लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रति नाराजगी का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा है। भविष्य की रणनीति साझा करते हुए दुष्यंत ने कहा कि पांच जुलाई से जजपा द्वारा जिला स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पमत में है।

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

हरियाणा में साढ़े चार साल तक भाजपा के साथ मिलकर सरकार चलाने वाली जजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रति नाराजगी का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि जजपा को भाजपा के साथ गठबंधन करके भारी नुकसान हुआ है।

भविष्य में भाजपा के साथ जाने का कोई औचित्य नहीं है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता पर अल्पमत सरकार को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जजपा के दो बागी विधायकों की सदस्यता रद नहीं की तो हाई कोर्ट जाएंगे।

जजपा ने भुगता जजपा का खामियाजा: चौटाला

पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति भारी रोष था जिसका खामियाजा जजपा ने भुगता है। किसान आंदोलन और सत्ता विरोधी लहर का सीधा नुकसान जजपा को उठाना पड़ा। गेहूं के साथ घुन पिसने वाली बात पार्टी के साथ हो गई।

विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में जिन मतदाताओं ने उन्हें ठुकराया, विधानसभा चुनाव में वही गले लगाएंगे। लोकसभा में चुनाव का नारा मोदी हराओ या मोदी जिताओ था, लेकिन विधानसभा में परिणाम इसके विपरीत होगा।

हरियाणा में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं: दुष्‍यंत चौटाला

हरियाणा में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए दुष्यंत ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में हत्या, लूट जैसी अनेक आपराधिक घटनाएं हुई जो कि पिछले 20 साल में कभी ऐसे एक सप्ताह में नहीं हुई हैं।

शराबबंदी के बाद प्रदेश में ऐसे खराब हालात पहली बार हुए हैं। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को गृह विभाग छोड़कर किसी अन्य मंत्री को देना चाहिए।

पांच जुलाई से जिला स्तरीय बैठकें

भविष्य की रणनीति साझा करते हुए दुष्यंत ने कहा कि पांच जुलाई से जजपा द्वारा जिला स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सभी 22 जिलों में जजपा सुप्रीमो डॉ. अजय चौटाला कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेकर सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करेंगे।

स्पीकर से मिलने का समय मांगा

जजपा के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग और नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि हमने स्पीकर को सबूत दिए हुए हैं कि दोनों विधायकों ने कैसे चुनाव में भाजपा की मदद की और उनके प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया।

इन विधायकों के खिलाफ एंटी पार्टी एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। अनुच्छेद 10 के तहत कार्रवाई का प्रविधान है, लेकिन आज तक स्पीकर ने दोनों विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पमत में है। सरकार को सदन में अपना बहुमत साबित करना चाहिए। बहुमत साबित न कर पाने पर राज्यपाल को राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर देनी चाहिए।