नारनौल हुडा सेक्टर एक में किराये के मकान में रहा रहे बुजुर्ग पर नकाबपोश युवकों ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया, जिसमें बुजुर्ग घायल हो गया। बुजुर्ग ने हमले का आरोप अपने पोते पर लगाया हैं। पुलिस ने शिकायत पर बुजुर्ग के पोते सहित एक अन्य पर केस दर्ज कर लिया हैं।

  • गांव गुवाणा निवासी सीताराम ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि वह गांव गुवाणा थाना बहरोड़ जिला अलवर राजस्थान का रहने वाला हैं। वह हुडा सेक्टर एक नारनौल में फ्लेट नंबर 2094 में ग्राउंड फ्लोर पर किराये पर रहता हुं। उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है।
  • उसका लड़का व परिवार के सदस्य मुझे ठीक ढंग से नहीं रखते थे। इस कारण वह नारनौल आकर यहा अकेले रह रहा हुं। मेरा पौता जिस का नाम मंजीत पुत्र दीपक है, वह उसकी संपत्ति हड़पना चाहता है।

वह 5 जून को अपने फ्लैट पर रसोई में कुछ काम कर रहा था। दोपहर एक बजे अचानक दो जवान लड़के अपने मुंह पर कपड़ा बांध कर मकान पर आये और उन्होंने आते ही डंडे से मुझे पीटना शुरू कर दिया

उनमें से एक लड़के के हाथ में डंडा था दुसरे ने पीछे से उसकी गर्दन पकड़ ली। मेरे  दोनों हाथों पर डंडे से कई वार किए। उसने बचाव बचाव का शोर किया तो डंडे को वहीं छोड़ कर भाग गए और कह रहे थे दुबारा मौका मिलते ही जान से खत्म कर देंगे उसे पोते मंजीत पर शक है कि यह घटना उसी ने की है या किसी से करवाई है। पुलिस ने शिकायत पर मंजीत और एक अन्य पर केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *