HARYANA VRITANT

Kurukshetra News कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर गांव के निकट एसवाईएल नहर में गिरने से एक एनआरआई महिला की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के लिए नहर में उतरा उसका बेटा बह गया। गोताखोरों की टीम युवक की तलाश कर रही है। मृतका की पहचान राजबाला निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है।

हवन की राख प्रवाहित करने के दौरान हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय गौरव अपनी मां राजबाला के साथ 15 दिन पहले कनाडा से अपने गांव लौटा था। घर की शांति के लिए उन्होंने हवन कराया था और हवन की राख प्रवाहित करने नहर पर पहुंचे थे। राख प्रवाहित करते समय राजबाला का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गई।

मां को बचाने के प्रयास में बेटा भी नहर में कूदा

राजबाला को नहर में गिरता देख गौरव ने तुरंत छलांग लगाई। हालांकि, तेज बहाव के कारण दोनों नहर में बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बचाव दल को बुलाया।

महिला का शव बरामद, बेटे की तलाश जारी

घटना की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बेटे गौरव की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।