HARYANA VRITANT

करनाल। पुलिस की ओर से चलाए गए नशा मुक्त अभियान के तहत शराब की तस्करी के मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों से शराब की 40 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार 18 अगस्त को गांव जाणी से जुंडला चौकी पुलिस की टीम ने आरोपी सुरेश निवासी जाणी को बिना किसी लाइसेंस व परमिट की 12 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया।

सांकेतिक तस्वीर

इसके अलावा थाना कुंजपुरा की टीम ने नबीपुर में दबिश देकर आरोपी सुभाष निवासी कुंजपुरा को 10 बोतल देसी शराब के साथ दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह थोड़ी-थोड़ी शराब को कम दाम पर ठेके से खरीदता था और फिर ज्यादा दाम पर बेचता था। वहीं थाना इन्द्री की एक टीम ने 17 अगस्त को चंद्राव गांव में दबिश देकर आरोपी मायाराम निवासी चंद्राव थाना इन्द्री, करनाल को बिना लाइसेंस व परमिट की 18 बोतल कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह कच्ची शराब तैयार कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए इसे ज्यादा कीमत पर राहगीरों व ट्रक चालकों को बेचता था।