HARYANA VRITANT

पुलिस को मुखबिर के बतलाये हुलिए अनुसार मोटरसाइकिल सवार आते दिखाई दिये। टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया परंतु बरसात का फायदा उठाकर गांव की तरफ निकल गये। सरकारी गाड़ी द्वारा पिछा करके गांव में एंट्री करते ही काबू किया गया।

गांव तखाना, थाना तरावड़ी से दो नशा तस्करों को 400 नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओपी सिंह, आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन व नितिका गहलौत, आईपीएस पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट करनाल ने महत्वपूर्ण जानकारी जुटाते हुए गांव तखाना, थाना तरावड़ी से दो नशा तस्करों को 400 नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस विषय पर जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों यूनिट करनाल के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि  सतीश वत्स, एच.पी.एस. उप पुलिस अधीक्षक, हरियाणा एनसीबी मुख्यालय मधुबन के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हमारी टीम सहायक उप निरीक्षक बलिंद्र सिंह के नेतृत्व में स.उ.नि. उपकार, हवलदार गुरविंदर सिंह व ई.एच.सी अजीत सिंह के साथ तखाना जी टी रोड फ्लाई ओवर पर मौजूूद थे।

मुखबिर खास कि सूचना दी कि

तभी मुखबिर खास कि सूचना दी कि अक्षय पुत्र राजू व सागर पुत्र भोपाल निवासी गांव तखाना जिला करनाल नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल बेचने का काम करते हैं और आज भी अक्षय की मोटरसाइकिल HR05-BL-5096 पर सवार होकर यु.पी. से ट्रामाडोल कैप्सुल लेने गए हैं। यदि तुरंत नाकाबंदी की जाएं तो अक्षय व सागर समान सहित काबू आ सकते हैं। तुरंत टीम हरकत में आई और जी टी रोड से तखाना गांव जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई।

कुछ समय बाद ही मुखबिर के बतलाये हुलिए अनुसार मोटरसाइकिल सवार आते दिखाई दिये। टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया परंतु बरसात का फायदा उठाकर गांव की तरफ निकल गये। सरकारी गाड़ी द्वारा पिछा करके गांव में एंट्री करते ही काबू किया गया। मौके पर उप पुलिस अधीक्षक  सतीश वत्स की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो 50 पत्ते ट्रामाडोल जिसमें प्रत्येक पत्ते में 8 कैप्सूल टोटल 400 कैप्सूल को बरामद किया गया।

आरोपीयों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड

आरोपीयों के खिलाफ थाना तरावड़ी, करनाल में एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया। युनिट प्रभारी ने बतलाया कि आरोपीयों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपीयों से पूछताछ की जाएगी व अन्य सप्लायर्स व सप्लाई के बारे पता करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी व नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

इसके साथ साथ आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न0 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।