HARAYANA VRITANT

Jind News जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में होटल में अनैतिक गतिविधियों को लेकर बड़ा मामला सामने आया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर इन कार्यों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। इस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पटियाला चौक चौकी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें टर्मिनेट करने की चेतावनी दी। साथ ही पूरे चौकी स्टाफ के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए। श्रम विभाग के खिलाफ भी शिकायतें मिलने पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।

कष्ट निवारण समिति की बैठक में उठे कई मुद्दे

वीरवार को डीआरडीए सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने की। इस बैठक में 21 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 12 का तुरंत समाधान कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को लंबित रखा गया।

होटल में अनैतिक गतिविधियों पर पुलिस की संलिप्तता पर सवाल

नरवाना रोड स्थित एक होटल में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार की गई थी। लोगों का आरोप था कि पुलिस होटल संचालकों को संरक्षण दे रही है। शिक्षा मंत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए पटियाला चौक चौकी प्रभारी को फटकार लगाई और टर्मिनेट करने की चेतावनी दी।

पूरे चौकी स्टाफ के खिलाफ जांच के आदेश

शिक्षा मंत्री ने एसपी को निर्देश दिया कि पूरे चौकी स्टाफ के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही चौकी इंचार्ज की टर्मिनेशन फाइल तैयार करने के भी निर्देश दिए।

श्रम विभाग के खिलाफ भी उठी आवाज

बैठक में श्रम विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठे। पुरानी काठ मंडी निवासी विजय जांगड़ा की कन्यादान राशि जारी न होने और लेबर कापी ब्लॉक करने की शिकायत पर शिक्षा मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता को एक सप्ताह के भीतर कन्यादान राशि प्रदान की जाए।

शिकायतकर्ता को धमकाने के आरोप

शिकायतकर्ता आकाश ढांडा ने बताया कि होटल में अनैतिक कार्यों की शिकायत करने पर उसे धमकाया गया और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और होटल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

चौकी प्रभारी पर दुर्व्यवहार के आरोप

स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी पर अभद्र व्यवहार करने और धमकी देने के आरोप लगाए। शिक्षा मंत्री ने चौकी प्रभारी से सवाल किया कि यदि उनके घर के सामने ऐसा होटल खुल जाए, जहां अनैतिक कार्य हों, तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी।

मामले में होगी सख्त कार्रवाई

मंत्री ने स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी जितेंद्र ने हालांकि होटल में अनैतिक कार्यों से इनकार किया, लेकिन मंत्री और स्थानीय लोगों ने सबूत पेश करने की बात कही।