किसी का जन्मदिन, हो शादी में जाना है या कोई फंक्शन हो पनीर का कोई न कोई व्यंजन बनता है…लेकिन इसको लंबे समय तक स्टोर करना महिलाओं के लिए बड़ी मुसीबत है क्योंकि ये डेयरी प्रोडक्ट होने के कारण ये तेजी से खराब होता है…हम आपको कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप इसे लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं…
पनीर को लंबे समय तक कैसे रखें ताजा?
फ्रिज में पनीर को स्टोर करने पर यह कड़क और रबर जैसा हो जाता है. ऐसे में पनीर को नमक के पानी में डालकर रखें. इस पानी को 24 घंटे में बदलते रहें. इस ट्रिक से आप लगभग 10 दिनों तक पनीर को स्टोर कर सकते हैं.
- हफ्ते भर रहेगा फ्रेश : कच्चे पनीर को लंबे समय तक फ्रेश और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए इसे एक पतले सूती के गीले कपड़े से लपेटकर फ्रिज में रख दें. कपड़े को सूखने से पहले इसे गीला करते रहें या उस पर पानी छिड़क दें. ऐसा करके आप लगभग हफ्ते भर तक पनीर को सॉफ्ट रख सकते हैं.
महीने भर चलेगा पनीर
आप पनीर को महीने भर स्टोर करके खा सकते हैं. इसके लिए पूरे पनीर को क्यूब शेप में काट लें. अब इसे फ्रीजर में जमा लें. जब यह एक बार सख्त हो जाए तो इसे एयर टाइट कंटेनर में पैक करके फ्रीजर में वापस से रख दें. पनीर की जरूरत होने पर पनीर को फ्रीजर में से निकाल लें. हल्के गर्म पानी में 20-30 मिनट छोड़ने के बाद इसे इस्तेमाल करें.
अगर फ्रिज न हो तो क्या करें?
अगर आपके पास फ्रिज नहीं है तो इसका उपाय भी हमारे पास है. आप बाहर पनीर को स्टोर कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरे में पानी भरकर घर में किसी ठंडी जगह पर रख दें. इस पानी को हर 8-10 घंटे में बदलते रहना है. लेकिन फ्रिज नहीं हो तो आप इसको ज्यादा टाइम तक ताजा नहीं रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें