Hisar News डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वीरवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) की कोर्ट में हनीप्रीत ने आरोपित प्रदीप कुमार के खिलाफ अपना बयान दर्ज करवाया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी गई थी धमकी
हनीप्रीत ने बताया कि प्रदीप कुमार ने उसे कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर धमकाया और 50 लाख रुपये की मांग की। इस घटना के बाद हनीप्रीत ने तत्कालीन सिरसा एसपी को पत्र लिखकर शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और फोन नंबर ट्रेस कर प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट में हुए बयान दर्ज, जांच जारी
कोर्ट में दर्ज बयान के बाद अब इस मामले की तफ्तीश और भी तेज हो गई है। पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि क्या सच में किसी गैंग का हाथ था या फिर आरोपित ने किसी और मकसद से हनीप्रीत को धमकाया था। अब इस केस में आगे क्या मोड़ आएगा? क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सिर्फ डराने के लिए लिया गया था या फिर इसके पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र छिपा है? जांच जारी है और इस पर सभी की नजरें टिकी हैं!