Haryana Police के एएसआइ संदीप लाठर सुसाइड केस में पीड़ित परिवार के लिए पुलिस कर्मियों ने खूब दरियादिली दिखाई है। तत्कालीन डीजीपी ओपी सिंह की अपील के बाद पुलिस कर्मियों की ओर से एक करोड़ रुपये जुटाए गए। ये राशि संदीप के परिवार को सौंप दी गई है।

Haryana Police एएसआइ लाठर ने 14 अक्टूबर को लाढ़ौत गांव में सुसाइड कर लिया था
आत्महत्या से पहले संदीप लाठर ने दिवंगत आइपीएस वाई पूरन कुमार पर जातिगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस मामले में रोहतक में पुलिस ने एक केस भी दर्ज किया है, जिसकी जांच जारी है। सूत्रों ने बताया कि संदीप के परिवार को कुल मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपये मिले हैं। हाल ही में 54 लाख रुपये के चेक परिवार को सौंपे गए, जबकि बची राशि सीधे पारिवारिक सदस्यों के खातों में जमा की गई या अलग-अलग मौकों पर दी गई।
दरअसल, लाठर के सुसाइड के बाद हरियाणा पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों से आर्थिक सहायता देने की अपील की थी। इसको लेकर अक्टूबर में विभाग की ओर से एक आधिकारिक लेटर भी जारी किया गया था.
रोहतक एसपी कार्यालय के साइबर सेल में तैनात लाठर एक ईमानदार अधिकारी थे और उनके परिवार मां, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा को सहायता की आवश्यकता है क्योंकि दो बच्चे नाबालिग हैं। सरकार ने लाठर की विधवा पत्नी को एमडीयू के कैंपस स्कूल में स्नातकोत्तर शिक्षक की नौकरी की पेशकश की है।