HARYANA VRITANT

Faridabad News फरीदाबाद जिला प्रशासन आगामी 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने में जुटा है। शुक्रवार को वार्ड 40 फरीदाबाद के कैंडिडेट और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी गौरी मिड्डा और सीटीएम अंकित कुमार की देखरेख में ईवीएम, बीएलयू और सीएलयू मशीनों का दूसरे स्तर का रेंडमाइजेशन किया गया।

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का उद्देश्य

रिटर्निंग अधिकारी गौरी मिड्डा ने बताया कि इस प्रक्रिया का मकसद बिना किसी हस्तक्षेप के चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है। यह रेंडमाइजेशन ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया, जिसमें उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई।

चुनाव प्रक्रिया का शेड्यूल

  • 11 जनवरी: ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग, मॉक पोल और सीलिंग।
  • 19 जनवरी: मतदान प्रक्रिया, शाम को मतगणना और परिणाम की घोषणा।

उम्मीदवारों और एजेंटों की उपस्थिति

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान कई उम्मीदवारों के प्रतिनिधि और चुनाव एजेंट मौजूद रहे। इनमें मनिंदर पन्नू, जसबीर सिंह बल, जसबीर सिंह, जसविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, नरिंदर सिंह, तजिंदर सिंह और उपकार सिंह शामिल थे।

प्रशासन का उद्देश्य

चुनाव प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता के साथ संचालित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। ईवीएम कमीशनिंग से लेकर परिणाम तक हर चरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है।