HARYANA VRITANT

Faridabad News कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बुधवार को रेवाड़ी के बाल भवन में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन के सिद्धांतों और दूरदर्शी नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति में सुशासन को केवल एक विचार तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया।

अटल जी की नीतियों की प्रमुख उपलब्धियाँ

विपुल गोयल ने अटल जी की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्डन क्वाड्रिलैटरल प्रोजेक्ट और सर्व शिक्षा अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि ये नीतियाँ देश के विकास की नींव बनीं। उन्होंने बताया कि अटल जी के शासन में हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचना शुरू हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी अटल जी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं

कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी नीतियों को अटल जी की सोच का विस्तार बताया। उन्होंने कहा कि जन-धन योजना, आधार और मोबाइल तकनीक ने सरकार और जनता के बीच की दूरी को खत्म किया। मोदी सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि से देश के जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल रहा है।

सागर सिनेमा कार्यालय में ‘मंथन’ सभा

अटल जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सागर सिनेमा कार्यालय में ‘मंथन’ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा सहित कई गणमान्य लोगों ने अटल जी के विचारों और उनकी नीतियों पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम में भाजपा के अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।

सुशासन की प्रेरणा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प

इन आयोजनों में अटल जी के विचारों को स्मरण करते हुए उनकी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने और भारत को प्रगति के नए शिखरों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। “सुशासन दिवस” के माध्यम से उनकी सोच को प्रेरणा मानते हुए एक विकसित भारत का निर्माण करने का संकल्प लिया गया।