Faridabad News फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित जवां गांव में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद के चलते तनाव बढ़ गया। जब पुलिस झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची, तो कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी गई और उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भाई के घर पर जबरन कब्जा, रास्ता किया बंद
गांव निवासी राजीव और बाबूराम दो सगे भाई हैं। बताया जा रहा है कि राजीव किसी काम से गांव से बाहर गया हुआ था, और इसी दौरान उसके बड़े भाई बाबूराम ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, उसने रास्ते की ओर खुलने वाले गेट को भी बंद कर दिया। जब राजीव और उसका परिवार घर लौटा और इस पर सवाल किया, तो विवाद बढ़ गया।
पत्थरबाजी और आगजनी से बढ़ा विवाद
राजीव के परिवार के विरोध करने पर बाबूराम, उसकी पत्नी राजेश, बेटे हर्ष और बेटी हर्षिता ने उन पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं, बोतलों में ज्वलनशील पदार्थ भरकर आग लगाकर भी फेंका गया। इस हमले में राजीव के भतीजे सागर और भांजे अनमोल के कपड़ों में आग लग गई।
पुलिस पर भी हमले की धमकी
घटना की सूचना मिलने पर राजीव ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बाबूराम को बाहर आने के लिए कहा, लेकिन उसने धमकी दी कि यह भूमि उसकी है और वह बाहर नहीं आएगा। इतना ही नहीं, उसने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर वे जबरदस्ती अंदर आए, तो उन पर भी हमला कर दिया जाएगा।

पुलिसकर्मी का हाथ काटा, वर्दी भी फाड़ी
जब पुलिस ने अंदर घुसने की कोशिश की, तो बाबूराम, हर्ष, हर्षिता और राजेश ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान सिपाही सुनील के हाथ को मुंह से काट लिया गया और उसकी वर्दी फाड़ दी गई। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई, जिससे मौके पर स्थिति और गंभीर हो गई।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
थाना छांयसा पुलिस ने राजीव की शिकायत पर जबरन कब्जा करने और हिंसा फैलाने के आरोप में बाबूराम, हर्ष, हर्षिता, राजेश, भानूप्रकाश और कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा, हवलदार सलीम की शिकायत पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस टीम पर हमला करने और वर्दी फाड़ने के आरोप में बाबूराम, हर्ष, हर्षिता और राजेश के खिलाफ भी अलग से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।