Bus Accident

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ बस डिपो से तिगांव होते हुए मंझावली जाने वाली सिटी बस मंगलवार सुबह 10 बजे ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गई। करीब आधा किलोमीटर तक चालक ने बस को संभाला। एक स्कूल बस को पीछे से टक्कर मारने के बाद अंत में बिजली के खंभे और एक दुकान से टकराकर रुक गई।

हादसे के वक्त बस में थी 10 से ज्यादा सवारी

Faridabad Bus Accident: ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुई सवारियों से भरी सिटी बस, बिजली के खंभे से टकराई उस दौरान बस में 10 से अधिक सवारी थी। शुक्र रहा कि किसी को चोट नहीं लगी। जिस स्कूल बस में सिटी बस ने टक्कर मारी थी, इसमें भी बच्चे थे, लेकिन टक्कर हल्की थी, जिससे बचाव हो गया। जहां हादसा हुआ, वहां आसपास दुकानें हैं और हर समय काफी वाहनों व पैदल लोगों का आवागमन रहता है।

तिगांव कॉलेज के पास फेल हो गई ब्रेक

बड़ा हादसा टलने से पुलिस व सिटी बस प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। बल्लभगढ़ बस डिपो से बसें रोज गंतव्य की ओर जाती हैं। एक रूट तिगांव होते हुए मंझावली वाला भी है।बस चालक ने बताया कि उन्हें तिगांव कॉलेज के पास पता लगा कि ब्रेक फेल हो गई है। स्टेयरिंग भी काम नहीं कर रहा था। उधर बिजली का खंभा टूटने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। दो घंटे बाद क्रेन की मदद से बस को साइड में किया गया।