HARYANA VRITANT

इंद्र सिंह ने बताया कि इनमें नकदी और गहने रखे हुए थे जो चोरी मिले। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने अपने तौर पर तसल्ली की तो पता चला कि घर में चोरी उसके बड़े बेटे अमित ने अपने दोस्त कोसली निवासी कालिया के साथ मिलकर की है।

सांकेतिक तसवी

चरखी दादरी के गांव रावलधी निवासी एक युवक ने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही घर से नकदी और गहने चोरी कर लिए। वारदात के समय परिवार के अन्य सदस्य बाहर थे। मकान मालिक ने अपने ही बेटे के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज करवा दिया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका बेटा शराब पीने व जुआ खेलने का आदी है।

दादरी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में रावलधी निवासी इंद्र सिंह ने बताया कि वो खेत में बने मकान में परिवार के साथ रहता है। उसके दो बेटे हैं जिनमें अमित बड़ा है और वो शादीशुदा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अमित को जुआ खेलने व शराब पीने की लत है। 24 जुलाई को सुबह 10 बजे इंद्र सिंह अपनी पत्नी और छोटे बेटे अंकित के साथ बडे़ बेटे की ससुराल गया था। 

जब शाम को तीनों वहां से वापस घर आए तो एक कमरे मे रखे हुए लोहे के ट्रंक व सूटकेश खुली मिली। इंद्र सिंह ने बताया कि इनमें नकदी और गहने रखे हुए थे जो चोरी मिले। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने अपने तौर पर तसल्ली की तो पता चला कि घर में चोरी उसके बड़े बेटे अमित ने अपने दोस्त कोसली निवासी कालिया के साथ मिलकर की है। वहीं, मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और इंद्र सिंह की शिकायत पर उसके बेटे अमित व उसके दोस्त कालिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नकदी समेत कागजात, परनोट और ये गहने ले गए आरोपी 

इंद्र सिंह के अनुसार सूटकेश मे रखा एक सोने का गले का हार व दो पतरी, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी के टॉपस, तीन जोड़ी चांदी की पायल, जरूरी कागजात, साईन किए हुए परनोट समेत लोहे के ट्रंक में रखी सोने की गलशरी, सोने का ढोल व 90 हजार की नकदी आरोपी ले गए।

अधिकारी के अनुसार

इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।