चरखी दादरी। गांव मानकावास निवासी एक युवक को सोमवार शाम दो युवकों ने गोली मारने की धमकी दी। इसके करीब 30 मिनट बाद ही आरोपियों ने युवक के घर के बाहर दो फायर किए। युवक के पिता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मानकावास निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चरखी रोड स्थित अपने खेत में मकान बनाकर रहता है। सोमवार रात सात बजे उसका बेटा विभूति नारायण उर्फ काला गांव में कपिल की दुकान पर सब्जी लेने गया था। इसी दौरान गांव निवासी सचिन उर्फ शूटर व धर्मा वहां आए और विभूति से गाली-गलौज व झगड़ा करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने कासनी गैंग से संबंध रखने के चलते उसे व परिवार को मारने की धमकी दी गई और वहां से चले गए।
संजय ने बताया कि घर पर आकर उसके बेटे ने सारी बात उसे बताई। शिकायतकर्ता के अनुसार शाम करीब 7:30 बजे वह वह अपने घर के आगे कालूराम के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान एक कार वहां आकर रुकी। उसमें से सचिन उर्फ शूटर बाहर आया और हाथापाई करने लगा। इसके बाद वे कार से पिस्तौल निकाल लाया। संजय ने बताया कि तभी झगड़े का शोर सुनकर उसकी बेटी सुषमा बाहर आ गई। उसी दौरान आरोपी ने दो फायर किए। गनीमत रही कि गोली दीवार में जा लगी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा…
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम जायजा लेने घटनास्थल पहुंची। इसके बाद सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीम ने वहां से दो खोल बरामद किए। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छह माह पहले भी मिल चुकी धमकी…
संजय ने बताया कि विभूति लड़कों के बनाए हुए व्हाट्सएप ग्रुपों में शामिल है। उसने एक ग्रुप में चल रहा मैसेज दूसरे ग्रुप में डाल दिया था। इसे लेकर दूसरा गुट उससे रंजिश रखे हुए है। छह माह पहले भी उक्त युवकों ने उसे धमकी दी, लेकिन इस बार उन्होंने धमकी के साथ जानलेवा हमला भी किया।