Chandigarh News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने चुनावी वादे को पूरा करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इंद्री में हुई धन्यवाद रैली में इस योजना की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि इसका रोडमैप तैयार किया जा रहा है।

2025 से मिलेगा लाभ
सीएम सैनी ने कहा कि यह योजना अगले साल 2025 से लागू होगी। इसके लिए आगामी बजट सत्र में विधेयक लाया जाएगा। योजना की रचना-योजना पर काम शुरू हो चुका है, जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।
किसानों के लिए 100% एमएसपी पर फसल खरीद
किसानों को मिली राहत
सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में किसानों की सभी फसलें 100% एमएसपी पर खरीदी जाएंगी। यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उनके हितों की रक्षा के लिए उठाया गया है।
अन्य राज्यों को भी दी सलाह
सीएम ने पंजाब और अन्य राज्यों से अपील की कि वे भी हरियाणा की तर्ज पर किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदने का ऐलान करें। साथ ही उन्होंने राजनीति न करने की बात कही।
डबल इंजन सरकार का भरोसा
केंद्र और राज्य सरकार की सराहना
सीएम सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें मिलकर लोगों के हित में काम कर रही हैं। उन्होंने इंद्री रैली में उमड़े जनसैलाब को भाजपा के प्रति लोगों के प्यार का प्रतीक बताया।
कर्ण दलाल पर तंज
ईवीएम विवाद पर चुटकी
सीएम सैनी ने कांग्रेस नेता कर्ण दलाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाना उनकी हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस जीती है, वहां ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठ रहा।
पिहोवा में विकास कार्यों की सौगात
24 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का ऐलान
सीएम सैनी ने बताया कि वह पिहोवा में 24 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इनमें 50 बेड का अस्पताल, सरस्वती नदी का पुल और माइनर का उद्घाटन शामिल है।
जनसमस्याओं पर ध्यान
उन्होंने हाल ही में लाडवा और अन्य क्षेत्रों में लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया।