Bhiwani Fake Liquor गांव जाटू लोहारी में बुधवार शराब सेवन के बाद पांच लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, हालांकि इसकी अभी तक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग भी मामले पर नजर बनाए हुए है और मरीजों का इलाज जारी है।
भिवानी जिले के गांव जाटू लोहारी में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। Bhiwani Fake Liquor
ये शराब ठेके के पास ही बेसुध पड़े मिले थे | Bhiwani Fake Liquor

मृतक की पहचान गांव जाटू लोहारी के जितेंद्र के रूप में हुई है। वहीं 3 लोगों को भिवानी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। इधर, मामले की सूचना मिलते ही बवानीखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।