HARYANA VRITANT

Ambala News हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने सोमवार को अंबाला कैंट में जनता दरबार लगाया। इस दौरान, एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई न करने को लेकर कैंट एसएचओ सतीश कुमार पर विज भड़क गए। मंत्री ने मौके पर ही एसएचओ को निलंबित करने के आदेश दिए।

महिला की शिकायत और मंत्री की नाराजगी

महिला ने आरोप लगाया था कि बाजार में उसकी दुकानें आरोपी ने जबरदस्ती कम दामों में खरीद ली थीं। शिकायत पर एफआईआर दर्ज न होने पर विज ने एसएचओ से सख्ती से पूछा, “शिकायत क्यों दर्ज नहीं की गई?” मंत्री ने आदेश दिया कि पहले शिकायत दर्ज की जाए और उसके बाद अन्य अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

डीजीपी से की बात, तुरंत सस्पेंशन का निर्देश

महिला की शिकायत के प्रति लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अनिल विज ने हरियाणा के डीजीपी से फोन पर बात की और एसएचओ को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया।

“काम नहीं करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई”

मीडिया से बातचीत में मंत्री ने स्पष्ट कहा कि काम न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का निपटारा एक सप्ताह के भीतर करें ताकि जनता दरबार से पहले समस्या का समाधान हो।

खुले में मांस बेचने वालों पर सख्ती

दरबार में एक अन्य शिकायत पर मंत्री ने कार्रवाई के आदेश दिए। खुले में मांस बेचने से हो रही परेशानी पर विज ने नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

अधिकारियों को सख्त निर्देश

जनता दरबार में अनिल विज ने स्पष्ट किया कि सभी शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को तेजी से काम करने की हिदायत देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है।