Ambala

Ambala। शहर के बलदेव नगर थाना और आसपास के इलाके को सिलिंडर बम से दहलाने की साजिश नाकाम होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर कथित गैंगस्टरों की पोस्ट सामने आने लगी हैं। पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी का नाम भी सामने आया है।

Ambala

Ambala पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच में अंबाला पुलिस सहित देश की अन्य जांच एजेंसियां भी लगी हैं। कार को जब खड़ा किया तो उसमें से धुआं निकल रहा था। एनआइए टीम भी जांच करके गई है। यह कार कई बार शपथपत्र पर आगे से आगे बिकी है और एक मालिक तो मर भी चुका है।

कार के तार पंजाब से जुड़े हैं। इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी की वायरल हो रही है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इसमें वह कह रहा है कि मैं शहजाद भट्टी मेरा एक मैसेज है इंडिया दे अदारे व मीडिया वास्ते।

दो को किया गया गिरफ्तार | Ambala

10 जनवरी को Ambala सिटी बलदेव नगर पुलिस स्टेशन में धमाका होता है। जिसमें दो को गिरफ्तार कर उनसे मारपीट कर मेरा नाम निकलवाने की कोशिश की जा रही है और एफआइआर में मेरा नाम देने की कोशिश की जा रही है। धमाके से मेरा लेना देना नहीं है। कुछ पोस्ट दिखा रहा हूं, इंटरनेट मीडिया से मिली हैं, जिन्होंने धमाका करवाया उन्होंने जिम्मेदारी भी उठाई है।

Ambala पुलिस स्टेशन के अफसर ने पहले ही मामला दबा दिया कि धमाका नहीं हुआ। धमाका नहीं हुआ तो मेरा नाम एफआइआर में क्यों डाल रहे हो।

इंडिया के मीडिया को कहना चाहता हूं, पुलिस स्टेशन जाओ, मेरे पास वीडियो नहीं है, सोशल मीडिया से मिल गई है, कहोगे तो अपलोड कर दूंगा। इनकी बिल्डिंग का जो नुकसान हुआ है या गाड़ियां जो हैं, जाकर देखो। इन सभी पहलुओं पर कुछ बातें पुलिस की जांच में झूठी पाई गई हैं।

खालिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने किया पोस्ट

खालिस्तान लिब्रेशन आर्मी की पोस्ट को पुलिस ने नकारा खालिस्तान लिब्रेशन आर्मी की पोस्ट भी वायरल हो रही है। इसमें बलदेव नगर थाने की फोटो, हरियाणा का नक्शा और कार में रखे तीन सिलिंडर भी दिखाए गए हैं। इस पोस्ट में लिखा है कि बलदेव नगर थाने में एक कार में बम फोड़ दिया है।