जयपुर से भिवानी जा रही ट्रेन जैसे ही हरी नगर गांव के पास पहुंची सामने दो महिलाएं ट्रैक पर बैठी हुई थी। ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर दोनों को उठाने की काफी कोशिश की, मगर दोनों नहीं उठीं और ट्रेन ऊपर से गुजर गई।
रेवाड़ी के गांव हरी नगर रेलवे ट्रैक पर एक महिला अपनी बेटी के साथ बैठ गई। इस दौरान ट्रेन ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर दोनों को उठाने का काफी प्रयास किया मगर वह असफल रहा। ट्रेन दोनों मां बेटी के ऊपर से गुजर गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने अपनी जान दी है। ऐसा क्यों किया गया है फिलहाल इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है इस पर जांच की जा रही है।
मृतक की पहचान गांव मंदौला निवासी सुनीता (45) और उसकी बेटी सोनिका (27) के रूप में हुई है। बेटी सोने का शादीशुदा थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है। परिजनों के मुताबिक दोनों घर पर यह बोलकर गई थीं कि दवाई लेने जा रही हैं। उसके बाद वह हरी नगर के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई।
मामला करीब दोपहर 1:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय जयपुर से भिवानी जा रही ट्रेन जैसे ही हरी नगर गांव के पास पहुंची सामने दो महिलाएं ट्रैक पर बैठी हुई थी। ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर दोनों को उठाने की काफी कोशिश की, मगर दोनों नहीं उठीं और ट्रेन ऊपर से गुजर गई। मामले की जांच जीआरपी कर रही है।