हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आज चंडीगढ़ में चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर सीएम ने सीए डायरेक्टरी का विमोचन किया। इस मौके पर सीएम मनोहर ने आह्वान किया कि देश की हेल्थ और वेल्थ यानी अर्थव्यवस्था में सीए समुदाय अपनी कर्तव्यनिष्ठा और नैतिकता से योगदान देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती देने में सीए प्रोफेशनल्स का योगदान न केवल सराहनीय है, बल्कि महत्वपूर्ण भी है।
इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की चंडीगढ़ शाखा के चेयरमेन सीए विशाल पुरी ने इस दौरान सीएम मनोहर के सामने मांग रखी कि उत्तर भारत के कोने-कोने से सीए की पढ़ाई के लिए पंचकूला में चार्टेड अकाउंटेंटस सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस के लिये जगह निर्धारित की जाये। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा में कदम उठाये जायेंगे।
- उन्होंने कहा कि आईसीएआई संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो कि देशभर के सीए के पेशे को विनियमित करने के लिए 1 जुलाई 1949 को अस्तित्व में आई थी।
- इस अवसर पर आईसीएआई चंडीगढ़ शाखा के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान, सचिव प्रमोद वत्स, पूर्व चेयरमेन अनिल कक्कड़, कोषाध्यक्ष विंसी चड्ढा, निकासा के चेयरमेन रचित गोयल और जीएसटी कमेटी के चेयरमेन साहिल गर्ग उपस्थित थे।