Hisar News थाना बास क्षेत्र के गांव सिंघवा खास में सोमवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार तीन युवकों ने शराब ठेके पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना शाम करीब सात बजे की है। बदमाशों ने ठेके पर न सिर्फ गोलियां चलाई बल्कि वहां से कुछ दूरी पर जाकर दो फायर और किए।

इसके बाद युवक बाइक पर सवार होकर मदनहेड़ी की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई। गांव सिंघवा खास में वरुणि वाइन कंपनी के नाम से शराब का ठेका खोला हुआ है। इसकी देखरेख मुंढाल खुर्द निवासी कपिल और सोमवीर कर रहे हैं।
सोमवार शाम को ठेके के पास अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। जानकारी के अनुसार तीन युवक बाइक पर आए और आते ही तीन से चार फायर कर दिए। बाद में ठेके से कुछ दूरी पर दो और फायर किए। गोली चलने से मौके पर भगदड़ मच गई। बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए। लेकिन उनकी हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस और नारनौंद सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है।
गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित: मनदीप | Hisar News
बास थाना प्रभारी मनदीप ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।