हिसार। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही सोमवार को यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन खोल दी गई है। कैंटीन पर यात्री खाने पीने की चीजें खरीद सकेंगे लेकिन उनको बाहर से थोड़ा ज्यादा शुल्क अदा करना होगा।

पैसे के हिसाब से कैंटीन पर टेस्ट भी दिया जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट पर जहां 86 रुपये की चाय मिलेगी जिसकी क्वालिटी और क्वांटिटी भी ज्यादा है। वहीं 143 रुपये की वेज मैगी का आनंद आम आदमी उठा सकेगा।
कैंटीन खुलने से यात्रियों को फायदा
कैंटीन खुलने से यात्रियों को फायदा होगा तो वहीं अभी यात्रियों को जहाज तक ले जाने के लिए पहले दिन रोडवेज का सहारा लेना पड़ा है। हिसार एयरपोर्ट पर कैंटीन नहीं होने का पता चलने पर रविवार को काफी यात्री अपने घर पर ही खाना पैक कर लाए थे।
उनकी तरफ से रात को ही तैयारी कर ली गई थी। लेकिन यात्री जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उनको कैंटीन दिखाई दी। अभी खाने पीने की चीजें रखी गई है। सामान्य रूप से बड़े एयरपोर्ट पर खाने का सामान के रेट हिसार से ज्यादा रहते हैं। वहीं चीज सैंडविज, वेजीटेबल सैंडविज, उपमा, मैगी, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक के कैन आदि सामान होगा।
यह होंगे रेट
- चीज सैंडविज : 152 रुपये
- वेजीटेबल सैंडविज : 152 रुपये
- उपमा : 124 रुपये
- मैगी : 143 रुपये
- कॉफी : 105 रुपये
- चाय : 86 रुपये
सरकारी बसों का प्रयोग
यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी ई-बस सेवा यात्रियों को विमान तक छोड़ने के लिए प्रयोग की गई है। सामान्य रूप से बस की सुविधा अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से नहीं हो पाई है। सोमवार को सुबह रोडवेज की से सभी को एयरपोर्ट पर लाया गया जहां उनका टर्मिनल के गेट पर स्वागत हुआ।