हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है। दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा रात में मौसम और भी सर्द हो रहा है। साथ ही कुछ जिलों मे शीतलहर और घनी धुंध भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने की आशंका जताई है। 

बता दें कि हरियाणा में आज से लेकर 2 फरवरी के बीच वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होगा। हालांकि इसका असर कुछ खास मौसम पर नहीं पड़ेगा।  मौसम में थोड़ा-बहुत बदलाव जरूर हो सकता है। इस बीच कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में बुंदाबांदी हो सकती है। हालांकि इससे मौसम में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा यमुनानगर सहित आस-पास के क्षेत्र में 1 फरवरी को गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार 3 फरवरी तक मौसम की स्थिति सामान्य रहने की संभावना है। इस दौरान में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड में कमी आएगी। यानी कि इस पूरे सप्ताह बादल छाए रहेंगे। वहीं फरवरी माह की शुरुआत में हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।