HARYANA VRITANT

करनाल। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) ने हड़ताल 16 अगस्त को स्थगित कर दी थी। ऐसे में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) की टीम के जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचने की संभावना है।

सांकेतिक तस्वीर

जुलाई में एनक्वास की टीम ने नागरिक अस्पताल में पहुंचकर अस्पताल में मरीजों व उनके तीमारदारों को मिल रही सुविधाओं का जायजा और उनका मूल्यांकन करना था। इसको लेकर नागरिक अस्पताल प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर ली थी।

तैयारियों में अस्पताल प्रबंधन ने एनक्वास के अनुसार अस्पताल में विभिन्न ओपीडी के दिशा सूचक सहित ओपीडी नंबर व ओपीडी का नाम के बोर्ड लगा दिए हैं। जिससे मूल्यांकन करने के लिए आने वाली टीम अस्पताल के स्कोर में अधिक नंबर दे सके लेकिन पहले सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल और उसके बाद एनएचएम कर्मचारियों व एचआईवी एड्स कंट्रोल कर्मचारियों की हड़ताल के चलते एनक्वास की टीम अस्पताल का निरीक्षण नहीं कर पाई थी लेकिन अब सभी डॉक्टर व कर्मचारी अपनी ड्यूटियों पर आ चुके हैं। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द स्टेट की ओर नागरिक अस्पताल के मूल्यांकन के लिए टीम भेजी जाएगी। जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने तैयारियां फिर शुरू कर दी है।

अबकी बार नहीं मिलेगा प्रमाणपत्र

जिला नागरिक अस्पताल के फॉरेंसिक एक्सपर्ट एवं प्रवक्ता डॉ. दीपक गोयल ने बताया कि एनक्वास टीम के आने की अनुमानित तिथि 25 जुलाई है जो अस्पताल की सुविधाओं का जायजा और उनका मूल्यांकन करेगी। हालांकि इस बार प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाएगा क्योंकि एनक्वास की नेशनल टीम वर्ष 2023 में अस्पताल का दौरा कर चुकी है और अस्पताल को तीन वर्ष तक के लिए प्रमाणपत्र मिला है। इस बार एनक्वास टीम दिए गए प्रमाणपत्र पर नागरिक अस्पताल खरा उतर रहा है भी या नहीं, यह जांचेगी। उन्होंने बताया कि सभी चयनित 15 डॉक्टरों ने अपने-अपने विभाग की इंटरनल एसेसमेंट पूरी कर उसकी रिपोर्ट पीएमओ कार्यालय में सौंप दी है।