करनाल। एएसआई संजीव की हत्या के मामले में एसटीएफ तीनों आरोपियों को लेकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के लिए रवाना हो गई। एसटीएफ का कहना है कि आरोपियों ने अलीगढ़ में वारदात में प्रयोग की गई बाइक को छिपाया हुआ है। तीनों आरोपी छह दिन के रिमांड पर हैं।
सोमवार को रिमांड का दूसरा दिन था। एसटीएफ को रविवार को ही अलीगढ़ के लिए रवाना होना था लेकिन जिस आरोपी की टांग में गोली लगी है। उसकी टांग में दर्द के कारण नहीं जा सके। कुटेल गांव निवासी स्टेट क्राइम ब्रांच के एएसआई संजीव की उसके जीजा राजेश ने दो जुलाई को सुपारी देकर हत्या करा दी थी। इस मामले में एसटीएफ ने तीन आरोपी मोहित, तुषार व खितेंद्र को गिरफ्तार किया है। इनमें से मोहित व तुषार ने एएसआई को गोली मारी थी।
आरोपी जीजा ने खितेंद्र को ही अपने साले को मारने की सुपारी दी थी। खितेंद्र के पास ही राजेश ने 1.95 लाख रुपये भेजे हैं। दोनों बदमाश चार दिन पहले भी एएसआई की रेकी करने करनाल आए गए थे। वह शहर के मीरा घाटी के समीप एक होटल में रुके थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों से एक गाड़ी, एक पिस्टल व चार गोलियां बरामद की हैं। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है लेकिन पुलिस ने अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया है।