आज रोटरी क्लब द्वारा रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट इलेक्ट्री वीरेंद्र मेहता के जन्मदिवस पर अजरोंदा गांव के कम्युनिटी सेंटर में महिलाओं की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए हैजिनिक किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने विशेष रूप से शिरकत की।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने वीरेंद्र मेहता जी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज में जारूकता लाने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए और रोटरी क्लब हमेशा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं। इसके लिए में सभी रोटरी क्लब के मेंबरों की सरहना करता हूं। विधायक ने बताया कि कार्यक्रमों से ज़रिए महिलाओं को जागरूक किया जाता है साथ ही क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस बारे में भी बताया जाता है। इसके साथ ही डॉ स्वेता आर्य ने इस विषय पर महिलाओं के साथ खुलकर बात की। साथ ही आर डब्लु ए अजरोंदा ने भी खुलकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में वीरेंद्र मेहता (प्रेसिडेंट इलेक्ट्री), कुलदीप सिंह साहनी, सुनील खंडूजा, अमित आर्य, नवीन पसरिचा, अनिल बहल, राजन गेरा, विपिन चंदा, जेएस कलसी, रचित गुप्ता, सुमन आर्य, सीमा मेहता, श्वेता आर्य, अनुराधा चंदा, रूपा खंडूजा, राघव मेहता, अनूप कोहली, रेनू मलिक, हजारी सैनी, संजय ठाकुर, वीरेंद्र सैनी, कमल सैनी, जुगन ठाकुर, मुकेश बंसल, सुशील सैनी, लाल प्रधान, रोहतास, अरुण वालिया, विजेंद्र शर्मा, त्रिलोक, डी सी गर्ग ( आरडब्ल्यूए ) प्रेम सैनी, तेजिंदर सिंह, रोहित सैनी, सर्वजीत सिंह, रिंकू, अनिल अरोड़ा, डीपी जैन ( प्रधान ), रविंद्र मंगला मौजूद रहे।