विभागों के विलय होने के बाद कई मंत्रियों के कामकाज में बदलाव हुआ है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय में भी नए सिरे से अधिकारियों को विभागों का बंटवारा किया गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी अब विधानसभा से संबंधित सभी कार्य, मंत्रिमंडल के सामने भेजे जाने वाले विधायी प्रस्ताव, अध्यादेशों को जारी करना, संसदीय कार्य मामले, कानून एवं विधायी, आर्किटेक्चर, प्रशासनिक न्याय, सिटीजन रिसोर्स इनफार्मेशन, आबकारी एवं कराधान, विदेशी सहयोग, सामान्य प्रशासन, कार्मिक प्रशासनिक, सुधार एवं प्रशिक्षण, आतिथ्य सत्कार एवं विजिलेंस, गृह, सीआईडी, इंडस्ट्रीज एवं कॉमर्स, जेल, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर एवं योजना तथा अर्बन एस्टेट्स का कामकाज देखेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के ओवरआल इंचार्ज भी होंगे, वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय की स्थापना और वह अन्य विषय, जो किसी दूसरे अफसर को आलट नहीं किए गए हैं, उन सबका जिम्मा भी संभालेंगे।