चंडीगढ़ से मनाली ही नहीं बल्कि अगर आप चंडीगढ़ से कुल्लू, हमीरपुर और मंडी जा रहे हैं तो उन लोगों को भी इससे काफी फायदा होगा. हाईवे को फोर लेन करने का काम जोरों पर चल रहा है. वर्तमान में कीरतपुर से नेरचौक की दूरी 114 किमी है लेकिन फोरलेन बनते ही यह दूरी 77 किमी ही रह जाएगी.

अच्छी बात यह है कि मां नयना देवी के मंदिर, गोबिंद सागर झील और एम्स बिलासपुर तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा.

रूट 1: चंडीगढ़- रूपनगर- बरमाना- मंडी- कुल्लू- मनाली एनएच 205 और एनएच 3 के माध्यम से जा सकते हैं. दूरी 309 किमी है और मनाली तक पहुंचने में 7 घंटे 30 मिनट लगेंगे.

रूट 2: चंडीगढ़- मंगल- बड़सर- मंडी- भुंतर- मनाली एनएच 3 के माध्यम से जा सकते हैं, यह 370 किमी की दूरी पर है और 8 घंटे लगेंगे.

रूट 3: चंडीगढ़- पंचकुला- बटाल- मंडी- कुल्लू- मनाली एनएच 154 और एनएच 3 के माध्यम से जा सकते हैं. यह मार्ग 306 किमी की दूरी तय करेगा और 9 घंटे का समय लेगा.

बस द्वारा: आप आसानी से चंडीगढ़ से मनाली के लिए सीधी बस प्राप्त कर सकते हैं, समय में 8 घंटे लगते हैं.

ट्रेन से: चंडीगढ़- जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन लेने के बाद आप मनाली से कैब ले सकते हैं. यहां से आपको आधा घंटा लगेगा.

फ्लाइट द्वारा: चंडीगढ़- कुल्लू से सीधी उड़ान है, इसमें लगने वाला समय 1 घंटा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *