HARYANA VRITANT

शायराना अंदाज में सीएम ने कहा कि दिल में कसक और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं, जिनके खाते ही खराब हैं वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं।

सांकेतिक तस्वीर

भाजपा की ओर से यमुनानगर और कैथल के कलायत में जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला।

कलायत में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अपने कार्यकाल की बात करें, जहां केवल भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद का ही साम्राज्य रहा। कर्मचारियों की नौकरी तो छोड़ो तबादले तक पैसों से होते थे। यही नहीं हुड्डा किसानों की जमीन हड़पकर दामाद को खुश करने में लगे रहते थे, अब पंजाबियों को बाहरी बताकर अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिनके खाते खराब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं। हुड्डा में दम है तो बुजुर्गों के बीच जाकर हिसाब दें और बताएं कि बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन के लिए किस तरह धक्के खाने पड़ते थे।

उन्होंने कहा कि अब हुड्डा बोल रहे हैं कि पेंशन छह हजार रुपये कर देंगे, वे 10 साल मुख्यमंत्री रहे, तब उन्होंने पेंशन क्यों नहीं बढ़ाई। जब ये पोर्टल खत्म करने की बात करते हैं तो इनके मुंह से भ्रष्टाचार की बदबू आती है।