हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाए में पंचायत हुई,पंचायत में बजरंग पूनिया को विशाल के साथ कुश्ती करने का खुला चैलेंज दिया गया है।
पंचायत में फैसला लिया गया कि यदि बजरंग पूनिया कुश्ती में विशाल कालीरामण को हरा देते हैं तो गांव बजरंग पूनिया को 27 लाख रुपय नगद,एक कार, एक भैंस देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित करेगी।
इसके लिए पंचायत की ओर से 10 दिन का समय दिया गया है। पंचायत में फैसला लिया गया कि बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में भेजने के विरोध में वे दिल्ली में धरना देंगे।
जींद की जाट धर्मशाला में शनिवार को इसी मामले को लेकर खापों की महापंचायत का आयोजन किया गया था, जींद पंचायत में किसी प्रकार की सहमति न बनने पर पूरा गांव विशाल कालीरामण के पक्ष में आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विशाल ने कुश्ती के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया।
- अगर बजंरग पूनिया ये मुकाबला जीतते हैं तो 11 लाख रुपये गांव की तरफ से, रामकुमार ने पांच लाख व 11 लाख बामला गांव के आस्ट्रेलिया में रह रहे सुनील ने देने का एलान किया है।
- वही विशाल के चाचा ने एक गाड़ी और ताऊ ने एक भैंस देने का एलान किया है।