सोनीपत में गुड़ मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रुपये निकलवाने आई बुजुर्ग को झांसे में लेकर ठग 50 हजार रुपये लेकर भाग गया। पीड़िता को जब मामले का पता लगा तो बैंक अधिकारियों व पुलिस को अवगत कराया। ठगी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • गांव रोहट निवासी शर्मिला ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि उनका सोनीपत-रोहतक रोड पर गुड़ मंडी के पास एसबीआई की शाखा में खाता है। वह बुधवार को बैंक में अपने खाते से रुपये निकलवाने आई थी।
  • जब वह वहां पहुंची तो एक व्यक्ति पहले से ही बैंक में खड़ा था। उसने उससे रुपये निकलवाने के लिए फार्म भरने में मदद मांगी। इसके बाद उस व्यक्ति ने फार्म भरकर उनको दे दिया। बुजुर्ग ने अपने खाते से 70 हजार रुपये निकलाए। इस दौरान वह व्यक्ति लगातार उनके साथ रहा।

रुपये निकालने के बाद वह कहने लगा कि 50 हजार रुपये बैंक में वापस जमा करवा दीजिए। बैंक खाता में ज्यादा ब्याज लगेगा। वह उसके झांसे में आ गई। उस पर विश्वास करके उन्होंने 50 हजार रुपये जमा कराने के लिए उसको दे दिए। कुछ देर बाद व्यक्ति ने बैक खाता की एक 50 हजार रुपये की स्लिप बैंक मोहर लगाकर उन्हें वापस दे दी। महिला को उस स्लिप की फोटो कॉपी कराने के लिए कहा। महिला फोटो कॉपी कराने बाहर चली गई।

जब वह कुछ देर बाद लौटी तो वह व्यक्ति बैंक में नहीं मिला। उसने फिर बैंक में अपने खाते से 50 हजार रुपये निकालने के लिए फार्म भरा तो उसके खाते में 50 हजार रुपए नहीं थे। पीड़िता ने बैंक कर्मियों को 50 हजार रुपये जमा कराने की स्लिप भी दिखाई, वह भी फर्जी मिली। जिस पर पीड़िता ने बैंक अधिकारियों को बताया और पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *