हरियाणा के हिसार में विजिलेंस ने सूर्य नगर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रविंद्र को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस की टीम उसे पकड़ कर ले गई। वहीं एएसआई बलविंदर सिंह मौके से फरार हो गया।
- विजिलेंस को दी गई शिकायत में सूर्य नगर की गली नंबर 14 में रहने वाले कृष्ण ने बताया कि 18 अप्रैल 2023 को सूर्य नगर में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। जिसकी जांच एएसआई बलविंदर के पास है। चौकी इंचार्ज और एएसआई कृष्ण से आरोपी की कॉल डिटेल निकलवाने के नाम पर 15 हजार रुपये की डिमांड की है।
विजिलेंस डीएसपी ने टीम का गठन किया और शिकायतकर्ता को 15 हजार रुपये पाउडर लगे हुए दे दिए। शिकायतकर्ता ने पुलिसकर्मी से बात की तो उसने पुलिस चौकी में बुलाया। शिकायतकर्ता पुलिस चौकी पहुंचा और पाउंडर लगे हुए 15 हजार रुपये एएसआई रविंद्र को दे दिए।
इसी दौरान उसने विजिलेंस टीम को इशारा कर दिया। टीम मौके पर पहुंची और एएसआई रविंद्र को 8 हजार रुपये के साथ पकड़ लिया। जबकि एएसआई बलविंदर मौके से फरार हो गया। विजिलेंस टीम मामले की जांच कर रही है।