HARYANA VRITANT

Sonipat News गोहाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते अलग-अलग जगहों पर पांच वाहनों की भिड़ंत हो गई। गांव जौली-लाठ के पास तूड़े से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान गांव छतेहरा निवासी सुनील के रूप में हुई।

सरकारी अधिवक्ता की कार को कैंटर ने मारी टक्कर

गांव बिचपड़ी निवासी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के सरकारी अधिवक्ता संदीप की कार को कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और संदीप के साथी चोटिल हो गए। पुलिस ने कैंटर चालक, जींद के गांव रामनगर निवासी कुलदीप सिंह, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोहरे के कारण अन्य दुर्घटनाएं

घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर आगे एक अन्य कार खंभे से टकरा गई। चालक को घने कोहरे के कारण रास्ता नहीं दिखा, जिससे वाहन खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रदूषण और ठंड ने बिगाड़ा जनजीवन

प्रदूषण के साथ कोहरे का कहर

कोहरे और प्रदूषण ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 306 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

ठंड का प्रकोप जारी

कड़ाके की ठंड से जनजीवन ठहर सा गया है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दोपहर तक परेशानी बनी रही।

किसानों को फायदा

ठंड बढ़ने से गेहूं उत्पादक किसानों के चेहरे पर राहत दिखी। ठंडी जलवायु गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।