HARYANA VRITANT

Sonipat Encounter सोनीपत में पुलिस की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर खानपुर मेडिकल में भर्ती करवाया गया।

वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ककरोई से बैंयापुर के रास्ते पर वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की और रुकने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लक्ष्य नामक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी रौनक और शुभम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

बदमाशों से हथियार और बाइक बरामद

पुलिस को बदमाशों के पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन, 315 बोर की देसी पिस्टल और एक गोली का खोल बरामद हुआ है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

मिष्ठान भंडार संचालक से मांगी थी रंगदारी

तीनों बदमाशों ने तीन दिन पहले सोनीपत के एक मिष्ठान भंडार के संचालक से रंगदारी मांगी थी। दुकानदार ने पैसे देने से इनकार किया, तो उन्होंने उसे गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में थी।

दो बदमाशों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार बदमाशों में लक्ष्य और रौनक भटगांव के रहने वाले हैं, जबकि शुभम ककरोई गांव का निवासी है। जांच में सामने आया है कि लक्ष्य और रौनक पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं। इन पर लूट, फिरौती और अन्य संगीन अपराधों के केस दर्ज हैं।