रेवाड़ी शहर के झज्जर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। हालांकि युवक ने आत्महत्या क्यों की यह सवाल अभी राज ही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराया और स्वजन को सौंप दिया है। सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

शहर के रामसिंहपुरा कालोनी का रहने वाले 24 वर्षीय जीतू ने बृहस्पतिवार सुबह घर से निकला था। इसके बाद वह झज्जर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचा। जहां जीतू ने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी।
वहीं, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जीतू अविवाहित था। वहीं अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने स्वजन से पूछताछ भी की। फिर भी कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया। सदर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया जीतू ने किस वजह से यह कदम उठाया इसकी जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।