HARYANA VRITANT

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में स्थित एक प्रतिष्ठित मोटर वाहन कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। रात 10 बजे वायर में शॉर्ट सर्किट होने से ब्लास्ट हुआ, जिससे दीवार और छत ढह गई। हादसे के दौरान करीब तीन से चार मजदूर मलबे में दब गए।

बचाव कार्य जारी, एक कर्मचारी लापता

हादसे के तुरंत बाद कंपनी प्रबंधन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दबे हुए मजदूरों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, एक कर्मचारी अभी भी लापता है। दमकल केंद्र को सूचना मिलते ही चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

डस्ट कलेक्टर में भी लगी आग

ब्लास्ट के कारण पास में बने डस्ट कलेक्टर में भी आग लग गई, हालांकि उसमें कोई विस्फोट नहीं हुआ। हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

प्रशासन ने किया निरीक्षण, जांच जारी

सुबह के समय प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी थी, वह कंपनी का नया प्लांट और रेस्ट रूम था, जहां श्रमिक आराम कर रहे थे।

एक्सपेंशन डिपार्टमेंट में हुआ हादसा

जिस स्थान पर ब्लास्ट हुआ, वह एक्सपेंशन डिपार्टमेंट था, जहां क्वालिटी चेक किया जाता था। इस डिपार्टमेंट में करीब 10 कर्मचारी काम कर रहे थे। फिलहाल, हादसे की विस्तृत जांच जारी है।