HARYANA VRITANT

रेवाड़ी के गांव करनावास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी दूर तक फैल गई और 3 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं दो बाइक और एक साइकिल भी जल गई।

रेवाड़ी के गांव गोदाम में भीषण आग

आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक आग लगने से गोदाम के पास बनी तीन झोपड़ियां और दो बाइक व प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया था।

जानमाल की नहीं हुई हानि

साहिल ने बताया कि गांव करनावास में कई लोग झुग्गियों में रहते हैं। पास में ही कबाड़ का गोदाम है। यहां आसपास की कंपनियों से प्लास्टिक का कबाड़ इकट्ठा किया जाता है। वीरवार की रात करीब 11 बजे वह अपनी झोपड़ी में सो रहा था। तभी उसकी पत्नी ने उसे जगाया और बताया कि बाहर आग लग गई है। साहिल तुरंत दूसरी झुग्गियों में सो रहे लोगों को जगाने पहुंचा। आग ने 3 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई।

झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साहिल के मुताबिक 3 झुग्गियों और एक गोदाम में रखा लाखों रुपये का कबाड़ जल गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का नहीं पता चल पाया है।