प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब साढ़े सात महीने बाद फिर से हिसार आ रहे हैं। वे 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट पर आयोजित एक भव्य समारोह में शामिल होंगे और हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए 30 एकड़ क्षेत्र में विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसमें 20 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।

उसी स्थान पर फिर जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी सितंबर 2024 में भी इसी स्थान पर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। उस समय उन्होंने वादा किया था कि वे हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, और अब उसी वादे को पूरा करने के लिए वे यहां आ रहे हैं।

विशाल पंडाल और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम स्थल पर 30 एकड़ में विशाल पंडाल लगाया जा रहा है और चार अलग-अलग पार्किंग क्षेत्र बनाए जाएंगे। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हुई हैं।

14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर को भी किया जाएगा नमन


यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के दिन हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

भाजपा इस स्थान को मान रही है शुभ


पीएम मोदी ने 28 सितंबर 2024 को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान इसी स्थान पर एक बड़ी रैली की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस का हाल मध्य प्रदेश जैसा होने वाला है। नतीजा भी वैसा ही रहा, और हरियाणा में भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। अब भाजपा इस स्थान को शुभ मानते हुए दोबारा यहीं पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित कर रही है।