राजधानी दिल्ली में खुद का घर लेने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण आपके लिए अफॉर्डेबल कीमत पर करीब 14 हजार फ्लैट्स की बिक्री के लिए हाउसिंग योजना लांच करने की तैयारी में है. ये वो फ्लैट्स है, जिन्हें पुरानी योजनाओं में खरीदार नहीं मिले थे.

डीडीए द्वारा पुरानी योजनाओं की खामियों को अब दूर किया जाएगा और इन्हें नए सिरे से लोगों के लिए लांच किया जाएगा. अगर सबकुछ प्लानिंग के मुताबिक रहा तो यह योजना इस महीने के आखिर तक लांच हो सकती है.

  • एक अधिकारी ने बताया कि बचे हुए फ्लैटों को लेकर इसी हफ्ते एक मीटिंग होनी है. फ्लैट्स की कीमत बाजार के अनुरूप होगी और इसमें क्या रियायतें मिलेगी, इस बारे में फैसला इसी मीटिंग में लिया जाएगा.
  • इस योजना में वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास दिल्ली में पहले से खुद का मकान है. हालांकि, उनके मकान का आकार 67 वर्ग मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए. योजना पूरी तरह से आनलाइन रहेगी.

इस योजना के तहत, जो फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, उनमें जलापूर्ति, सीवरेज जैसे मूलभूत सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध है. मेट्रो कनेक्टिविटी व सार्वजनिक परिवहन के अन्य माध्यमों से भी परिवहन कनेक्टिविटी ऑप्शंस रहेगा. इसमें ज्यादातर फ्लैट्स नरेला व सिरसपुर क्षेत्र में होंगे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद करने के उद्देश्य से डीडीए फ्लैट्स वाले इलाके में पुलिस बूथ व थाने के लिए जमीन का आवंटन कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *