सोनीपत के गन्नौर में गांव अगवानपुर के आगे पुरखास मोड़ पर सोमवार रात एक अस्पताल कर्मी पर पिस्तौल तानकर व हवाई फायर कर बदमाशों ने बाइक लूट ली। बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश चेहरे पर कपड़ा बांधे थे। बाद में वारदात को अंजाम देकर वह भाग निकले। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- गांव पुरखास निवासी प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के शालीमार बाग स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत है। वह सुबह बाइक से रेलवे स्टेशन गन्नौर पहुंचते है और वहां से ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जाती है। रात को ट्रेन से लौटने के बाद गन्नौर से अपने गांव तक बाइक पर जाते हैं। वह सोमवार देर रात भी गन्नौर से घर जाने के लिए निकले थे। जब वह सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे अगवानपुर से पुरखास मोड़ पर पहुंचा तो मोड़ पर सड़क के बीच में तीन युवक बाइक लिए खड़े थे।
- उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। उनकी बाइक बीच सडक़ खड़ी होने के कारण उन्होंने अपनी बाइक को रोक दिया। उनके बाइक रोकी तो युवकों ने पिस्तौल तान दी। इसी बीच एक युवक ने हवाई फायर भी किया। प्रमोद ने बताया कि फायर होने से वह डर गया। इसके बाद तीनों बदमाश उनकी बाइक लूटकर भाग गए। उसकी बाइक को एक युवक ले गया और दूसरे अपनी पर सवार होकर भाग गए।
प्रमोद ने लूट की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गन्नौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।