HARYANA VRITANT

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर से बदलकर 5 अक्टूबर कर दी गई है। इससे पहले भी चुनाव आयोग ने पंजाब, राजस्थान, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में चुनाव तारीखों में बदलाव किया था। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने असोज अमावस्या के कारण चुनाव तारीख बदलने की मांग की थी, जो 2 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस बार भी सामाजिक और धार्मिक कारणों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा की चुनाव तारीख में बदलाव किया है। बिश्नोई समाज के प्रमुख त्योहारों में से एक असोज अमावस्या के चलते मतदान की तारीख आगे बढ़ाई गई है।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव की तारीख को बदलने की अपील की थी। बीकानेर, राजस्थान में गुरु जंभेश्वर जी की समाधि पर होने वाले धार्मिक आयोजन के कारण यह बदलाव किया गया है।