Haryana News हरियाणा महिला आयोग ने खेल विभाग से ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक खिलाड़ियों की सूची मांगी है। खेल विभाग द्वारा यह सूची तैयार कर दो दिन में महिला आयोग को सौंप दी जाएगी। सभी खिलाड़ियों से बातचीत के बाद आयोग की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल के प्रति जागरूक करने का अभियान
हरियाणा महिला आयोग ने नशे से दूर रखने और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान की योजना बनाई है। इसके तहत ओलंपियन नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, नवदीप श्योराण, प्रणव सूरमा सहित 20 ओलंपियन को ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी की जा रही है।
20 अक्तूबर को पानीपत में होगा कार्यक्रम
महिला आयोग द्वारा 20 अक्तूबर को पानीपत में एक कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है, जिसमें इन 20 ओलंपियन को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों से संपर्क किया जा रहा है, और इस कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर की घोषणा की जाएगी।
जिलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा महिला आयोग
महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बताया कि आयोग नशामुक्ति अभियान के तहत विभिन्न जिलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। इन कार्यक्रमों में 20 से 25 स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा। ब्रांड एंबेसडर इन छात्रों को नशे से दूर रहने और खेल से जुड़े रहने के प्रति प्रेरित करेंगे।
खेल का नशा, गलत नशे से दूर
महिला आयोग का उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़कर नशे से दूर रखना है। इसका मुख्य संदेश होगा, “गलत नशे से दूर रहो, खेल का नशा करो।” 20 अक्तूबर को पानीपत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस अभियान की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।