HARYANA VRITANT

Faridabad News फरीदाबाद। नशा मुक्त होगा हरियाणा-सारे मिलकर जोर लगाना के भाव के साथ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो नशे मुक्त हरियाणे के स्वप्न को साकार करने के लिए दिन रात प्रयत्नशील है। ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों से पिछले वर्ष 3823 अभियोग अंकित कर 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

इस वर्ष भी 3 नवंबर तक 2831 अभियोग अंकित कर 4178 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। इसके साथ जागरूकता कार्यक्रम कर भी हरियाणा को नशा मुक्त करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध गाँव गाँव तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए गाँव गाँव जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज वे बल्लबगढ़ से साइकिल पर सवार होकर विभिन्न सेक्टर से होकर निकले और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। सेक्टर 15 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्या पूनम तनेजा की अध्यक्षता में बाल दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खाद्य सामग्री बनाकर बिक्री के स्टाल विद्यालय के प्रांगण में लगाए गए।

ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों के सभी स्टाल का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा अपनी प्रतिभा का विकास और अधिक सृजनात्मक कार्यों में करें ताकि राष्ट्र और अधिक विकास के मार्ग पर बढ़ सके।

उन्होंने कहा आज के युवा को अपनी ऊर्जा का प्रयोग ऐसे कार्यों में करना चाहिए जिससे उसका व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और राष्ट को लाभ मिले। उन्होंने उनके द्वारा बनाये गए खाद्य पदार्थों का सेवन किया और प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षकों के साथ भी नशे जैसे गंभीर विषय पर चर्चा की और भविष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने की योजना बनायी।