HARYANA VRITANT

Hisar News उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कांफ्रेंस सभागार में जिले में बेसहारा पशुओं को पकड़ने से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

पालतु पशुओं के लिए कानूनी कार्रवाई

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जो लोग अपने पालतु पशुओं को सड़कों पर छोड़ेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर पकड़े गए पालतु पशु के मालिक को जुर्माना देना होगा, और अगर एक ही व्यक्ति के पशु बार-बार पकड़े जाते हैं, तो जुर्माने की राशि बढ़ाई जाएगी।

सडक़ों पर पशुओं की समस्या बनी रहती है

उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद, सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या में कमी नहीं आ रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसके मद्देनजर उन्होंने सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया ताकि जिले की सड़कों को पशु मुक्त किया जा सके।

गौ अभ्यारण में छोड़े गए पकड़े गए पशु

अनीश यादव ने यह भी बताया कि अक्टूबर महीने में 434 बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया और उनके मालिकों से 1,54,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नवंबर में अब तक 415 बेसहारा पशु पकड़े गए, जिन्हें पास के गौ अभ्यारण में छोड़ा गया है।

टीमों की संख्या बढ़ाने का निर्देश

उपायुक्त ने इस कार्य को और प्रभावी बनाने के लिए एक अतिरिक्त टीम गठित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों द्वारा अभियान में बाधा डाली जाएगी, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पर्याप्त पुलिस बल इन टीमों के साथ रहेगा।

कुत्तों और बंदरों पर भी नजर

बैठक के दौरान, उपायुक्त ने जिले में गलियों में घूमने वाले कुत्तों और बंदरों को पकड़ने की प्रक्रिया की भी समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि कुत्तों को पकड़ने के लिए टेंडर स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही कार्यवाही शुरू हो जाएगी।

बैठक में शामिल अधिकारी

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त निगम आयुक्त प्रदीप हुड्डा, हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, जिला सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलोत, उप-सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा, और डेयरी एवं पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुभाष चंद्र जांगड़ा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।